ग्राहक की बाइक का चालान काटना पडा मंहगा, व्यापारियों की एकता से घुटनों पर आई ककराला पुलिस - Janmat

बदायूँ जनमत। आज गुरुवार को एक बार फिर जनता और पुलिस के बीच भिंड़त हो गई। मामला थाना अलापुर की ककराला चौकी का है। बताया जाता है कि यहां तैनात एक कांस्टेबल की तेज तर्रारी लोगों को पसंद नहीं आ रही है। कांस्टेबल को उच्चाधिकारियों और सत्तापक्ष के नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है। उसी भवकी में आज एक बार फिर कांस्टेबल ने एक ऐसी हरकत कर डाली जिससे एक बार फिर ककराला में बवाल होने से बच गया।
जानकारी के अनुसारी ककराला में बाजारी के पास एक दुकान पर एक बाइक सबार ग्राहक सौदा लेने आया। ग्राहक की बाइक सड़क किनारे घडी थी। तभी वहां से कांस्टेबल साहब का गुजर हो गया। सड़क किनारे बाइक को खडा़ देख कांस्टेबल साहब आग बबूला हो गये और गाली गलौच करने के बाद बाइक को चौकी ले गये। इस हरकत पर ककराला के सारे व्यापारी एकजुट हो गये और ककराला पुलिस के विरोध में बाजार बंद कर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। वहीं व्यापारियों ने रोड़ भी जाम कर दिया। इसकी सूचना पर चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने काबलियत दिखाते हुए मामले को शांत कराया। व्यापारियों के सामने ककराला पुलिस ने घुटने टेंकते हुए ग्राहक की बाइक भी बापस दे दी। चौकी प्रभारी के समझाने के बाद व्यापारियों ने बाजार खोल दिया। फिलहाल मामला शांत है। इस संबंध में चौकी प्रभारी से संपर्क साधा लेकिन उनका सीयूजी नंबर बंद था।
ककराला में पुलिस के विरोध में जाम लगाते और नारेबाजी करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग