ईंट से कुचलकर हत्या करने का पुलिस ने किया सफल अनावरण - Janmat Express
बदायूँ जनमत। विगत 14/15 नंबवर की रात्रि में थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किनापुर में मोरपाल (40) पुत्र हरीराम की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में सोते समय सिर में पत्थर मारकर हत्या की घटना घटित हुई थी। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 377/20 धारा 302 भादवि मृतक मोरपाल के भाई आशाराम पुत्र हरीराम निवासी ग्राम किनापुर थाना उझानी की तहरीर के आधार पर पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना का आज उझानी पुलिस ने सफल अनावरण किया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी उझानी संजय कुमार रैडी के नेतृत्व में थाना उझानी पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी से उक्त घटना रामस्वरुप उर्फ साधू पुत्र चन्द्रपाल नि0ग्राम किनापुर थाना उझानी द्वारा मृतक मोरपाल की गलत हरकतों के कारण घटना कारित करना ज्ञात हुआ। साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त रामस्वरुप उर्फ साधू पुत्र चन्द्रपाल नि0 ग्राम किनापुर का नाम प्रकाश में आया। जिसको कल बरीवाईपास उझानी से गिरफ्तार किया गया।
टिप्पणियाँ