अलग अलग सड़क हादसों में मासूम समेत महिला की मौत, ट्रक ने बाइक को रौंदा - Janmat Express

बदायूँ जनमत। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला व एक मासूम की मौत हो गई। पहला हादसा बिसौली क्षेत्र के दबतोरी रोड पर गांव परसिया के समीप हुआ जहां दोज कर अपने घर लौट रही एक महिला स्पीड ब्रेेेेकर पर बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी। इलाज केेेे लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। दूसरा हादसा एमएफ हाईवे पर बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसई के समीप चंदपुरा मोड़ पर हुआ। जिसमें चावल से भरे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक बाइक सवारों को घसीटता हुआ लगभग 200 मीटर ले गया। हादसे में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति-पत्नी भाई एक मासूम को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। सूचना पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ विनय कुमार सिंह चौहान व कोतवाल पंकज लवानिया कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन के सहारे ट्रक में फंसे बाइक सवार को बाहर निकाला।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हतसा निवासी बनवारी लाल मिश्रा की पत्नी सरोज अपने बेटे मोनू के साथ भाई की दोज करने परसिया गांव आई थी। लौटते समय एक स्पीड ब्रेकर पर सरोज सड़क पर जा गिरी। गंभीर रूप से घायल सरोज को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे जहां रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं सोमवार शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर बिहारीपुर निवासी हरिनारायण शर्मा पुत्र आसाराम अपनी पत्नी ज्योति व दो मासूम बच्चों अंश और वंश को लेकर गांव पलई स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। ग्राम बसई पुलिया के नजदीक चंदपुरा मोड़ पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक चालक लगभग 200 मीटर तक बाइक को घसीट कर ले गया। इस दौरान हरिनारायण के ढाई साल के मासूम बेटे अंश की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि युवक उसकी पत्नी व चार साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। सूचना पर कोतवाल पंकज लवानिया दल बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा व सीओ विनय कुमार चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल पति पत्नी और मासूम को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'