कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ते हुए लोगों ने खरीदी 5 लाख की आतिशबाजी - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज दीपावली के अवसर पर कस्बा उसहैत में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने खरीदारी की। इस दौरान न तो कोरोना का खौफ दिखा और न ही मॉस्क अनिवार्य की प्रक्रिया लागू की गई। लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन को केवल धार्मिक स्थलों मस्जिदों, मंदिर और गुरूद्वारों में ही कोरोना फैलता नज़र आता है। जहां आज भी कम संख्या में लोगों को जाने दिया जाता है और मॉस्क भी लगाना जरूरी बताया जाता है।
वहीं कस्बा उसहैत के नखासा बाजार में आतिशबाजी बेचने वालों की दर्जनों दुकाने लगाईं गईं। जिसमें लाखों रुपयों की आतिशबाजी की खरीदारी की गई। अनुमानित आज 5 से 7 लाख रुपयों की आतिशबाजी की खरीदारी हुई है। हैरत करने वाली बात तो यह थी कि आतिशबाजी खरीदने और बेचने वालों की भीड़ में किसी के मुँह पर मॉस्क नहीं लगा था। उधर थाना पुलिस न जाने कौन सी बेबसी के चलते यह सब देखती रही।
अहम बात यह भी रही कि जो लोग चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते थे, साथ ही चीनी सामान भारत में आने पर बैन लगाने की मांग करते थे वही लोग आज चीन द्वारा बनाई गई लाइट की झालरों से अपने घर सजाते देखे गये।
टिप्पणियाँ