वीज़न संस्था ने बांटी ठेली : जरूरतमंदों की मदद करना सरमायादारों की जिम्मेदारी - हाफिज इरफान
बदायूँ जनमत। सहसवान के मोहल्ला नवादा स्थित मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जरूरतमंद श्रमिकों को रिक्शा ठेली प्रदान की गई। इस मौके पर समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने हुमन वेलफेयर फाउंडेशन सामाजिक संस्था विज़न 2026 का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन गरीब असहाय मजदूरों जरूरतमंदों की पूरे खुलूस के साथ देशभर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सरमायादारों व हर समाज के धनवान व्यक्तियों की जिम्मेदारी है। रिक्शा ठेली पाकर श्रमिकों ने शुक्रिया अदा करते फाउंडेशन को दुआएं दीं। इस मौके पर फाउंडेशन के मैनेजर इस्लाम अंसारी, कोआर्डिनेटर अजमल हुसैन, राशिद अली एडवोकेट, मोहम्मद जावेद, मुजफ्फर अली, मोहम्मद अली खान आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ