खेत में ट्रेक्टर चला रहे किसान का बेटा आया चपेट में, मौके पर मौत - Janmat Express

बदायूँ जनमत। दहगवां में ट्रैक्टर से खेत की लेवलिंग कर रहे युवक का मासूम बेटा ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को हादसे की जानकारी घटना के तकरीबन घंटेभर बाद उस वक्त हुई, जब बच्चा खेत में नहीं दिखा। परिवार वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी, बल्कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हादसा जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव समसपुर कूबरी में रविवार सुबह हुआ। यहां रहने वाला सुनहरी ट्रैक्टर लेकर अपने खेत में लेवलिंग करने के लिए जाने को निकले थे। इस दौरान तीन साल का बेटा लवकुश साथ जाने की जिद पर अड़ गया। पत्नी समेत परिजनों ने उसे साथ ले जाने को कहा। वह बच्चे को ट्रैक्टर पर बैठाकर खेत पर ले गया और वहां खेत किनारे मासूम को बैठाकर अपने काम में जुट गया। इसी बीच किसी तरह लेवलिंग करते वक्त लवकुश लेवलर की चपेट में आ गया। घंटेभर तक शव लेवलर में फंसा खेत में खिचड़ता रहा। अचानक परिजनों को लवकुश नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बाद में देखा तो लेवलर के नीचे लवकुश का शव फंसा मिला।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग