समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के 82वें जन्मदिन पर सपाईयों ने केक काटकर खुशियाँ मनाईं - Janmat

बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के सरंक्षक, उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के 82वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज शहर के गाँधी नगर स्थित सपा जिला कार्यलय पर जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व एक दूसरे को केक खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया। इससे पूर्व धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव व निजी सचिव विपिन यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मंडी समिति स्थित गौरी शंकर मंदिर पूजा अर्चना की, साथ ही छोटे सरकार व बड़े सरकार जाकर चादरपोशी भी की। चित्रांश नगर चर्च जाकर प्रार्थना की तथा गुरुद्वारा जाकर मुलायम सिंह की दीर्घ आयु होने की कामना की।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पिछले तीस वर्षों से समाज के गरीब, किसान, छात्र, नौजवान, अल्पसंख्यक, व्यापारी, दलित व पिछड़ों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों के लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया है। डॉ0 राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलकर जब जब मौका मिला तब तब जनता की सेवा की व जनकल्याणकारी नीतियां चलाईं। नेता जी 1967 मे पहली बार विधानसभा चुनाव जीते व 1977 में पहली बार मंत्री बने। उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया, वे क्रमशःतीन बार 1989,1993 व 2003 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उत्तर प्रदेश में सामाजिक सदभाव को बनाये रखने के लिये साहसिक योगदान दिया। मुलायम सिंह की पहचान एक धर्मनिरपेक्ष नेता की है। नेता जी ने समाजवाद को लाने के लिये हमेशा कड़ा संघर्ष किया है, आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता ये संकल्प लेते हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता के हितों के लिये जो बन पड़ेगा, संघर्ष करेंगे व आने वाले समय मे भाजपा सरकार से उत्तर प्रदेश को मुक्त करा कर ही दम लेंगे ताकि प्रदेश में फिर विकास का पहिया घूम सके।

इस मौके पर सहसवान से विधायक ओमकार सिंह, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव, सुरेश पाल सिंह चौहान, पूर्व दर्जा मंत्री रजनीश गुप्ता, फखरे अहमद शोबी, अवधेश यादव, विपिन यादव, डी0सी0डी0एफ0 के पूर्व चेयरमैन हिमांशु यादव, अवनीश यादव, बलवीर सिंह यादव, सलीम अहमद, स्वाले चौधरी, नरोत्तम सिंह, राजू यादव, वैभव उपद्धयाय, इंदु सक्सेना, संतोष कश्यप, यासीन गद्दी, मोतशाम सिद्दीकी, मो0 मियाँ, ओमवीर सिंह, किशोरी लाल शाक्य, हाजी अजमल, रहीस अहमद, मोहर सिंह पाल, मनोहर सिंह यादव, सोवरन सिंह, गुड्डू गाज़ी, खजाना देवी, प्रदीप गुप्ता, आमिर सुल्तानी, सतीश यादव प्रमुख, सुमित गुप्ता, सुभाष यादव, रामेश्वर शाक्य, शशांक यादव, वी0 पी0 यादव, जीतेश एन लाल, इंद्रजीत सिंह, नत्थूराम कश्यप, गौरव भारद्वाज, लकी भारद्वाज, सुशांत, सदाक़त अली, जहाँगीर, नवनीत गुप्ता, ललित गिरी, चंद्रपाल शाक्य, नरेंद्र दिवाकर, प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'