ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने नियुक्त किये तहसील अध्यक्ष - Janmat Express

बदायूँ जनमत। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने जनपद की तहसीलों पर अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। जिला कार्यकारिणी की बैठक में श्री सक्सेना ने नरेंद्र सिंह को दातागंज, ह्रदेश तिवारी बिसौली तथा जेपी ओझा को बिल्सी तहसील का अध्यक्ष बनाया है। सहसवान के तहसील अध्यक्ष की घोषणा बाद में की जाएगी।
 बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदैव ग्रामीण पत्रकारों के हित में कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के आगे आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर एसोसिएशन गंभीर है। जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार या अन्याय किसी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। बैठक में मोहम्मद नईम, सैयद शाहिद अली, नरेंद्र सिंह, राजकुमार मिश्रा, बलभद्र सिंह, राजेश राणा, इसायत अली आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग