नगर विकास मंत्री से की सफाई कर्मियों ने शिकायत, सफाई नायक करता है अत्याचार मांगता है पैसे - Janmat

बदायूँ जनमत। नगर पालिका परिषद ककराला के सफाई कर्मचारियों ने नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सफाई नायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कहा गया है कि सफाई नायक हरपाल बिल्कुल अनपढ़ है जिसका परिक्षण करा लिया जाये। वह सफाई नायक जैसे कर्मचारियों पर अत्याचार करता है। इतना ही नहीं सफाई कर्मियों से पैसों की मांग करता है। जो पैसे नहीं देता उसका तबादला इधर से उधर करता रहता है और उसके साथ गाली गलौच करता व गैर हाजरी लगा देता है।
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि जब वह इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी से करतें हैं तो वह भी उसी का पक्ष लेते हैं। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार अजीत के साथ भी अभद्रता की है, उसके थप्पड़ मार कर उसे पालिक परिषद से भगा दिया था। सफाई कर्मचारी विक्रम, अजीत, जय प्रकाश, सूरज भारती, दिनेश, रामकुमार, शिव कुमार, राजेश, विशाल, रेखा, प्रेमा देवी आदि ने अधिशासी अधिकारी का तबादला और सफाई नायक हरपाल को हटाये जाने की मांग की है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग