किसान संघर्ष का समर्थन : किसानों को कंपनियों का ग़ुलाम बना देंगे मोदी के कृषि कानून - अजीत यादव

बदायूँ जनमत। कृषि कानूनों के विरुद्ध दिल्ली मार्च कर रहे किसानों पर दिल्ली -हरियाणा बार्डर पर किए बर्बर पुलिस दमन का लोकमोर्चा ने विरोध किया है। आज शाम बदायूँ शहर के अम्बेडकर पार्क में कैंडल जलाकर लोकमोर्चा कार्यकर्ताओं ने किसानों के जारी संघर्ष का समर्थन किया।
लोकमोर्चा संयोजक अजीत सिंह यादव ने किसानों पर बर्बर पुलिस दमन को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में तानाशाही लाद रही है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार के कृषि कानून किसानों को बड़े पूँजीघरानों और कंपनियों का गुलाम बना देंगे। आलू, प्याज समेत खाद्यान्न बस्तुओं की जमाखोरी को खुली छूट देकर मोदी सरकार ने कालाबाजारी का रास्ता खोल दिया है जिससे आलू, प्याज के भारी दाम बढ़ाकर जमाखोर मनमाना मुनाफा कमा रहे हैं। 
उन्होंने किसान आंदोलन को देश की आम जनता के हित में बताते हुए सभी नागरिकों से समर्थन देने की अपील की।
कार्यक्रम में लोकमोर्चा प्रवक्ता अनिल यादव, मुस्लिम अंसारी, उबैद अहमद,राष्ट्रीय लोकदल युवा के अध्यक्ष चौधरी योगेश यादव, हिमांशु यादव, वीरेंद्र जाटव सहित दर्जनभर कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'