प्रदेश की भाजपा सरकार में पत्रकार, पुलिस समेत हर वर्ग परेशान : धर्मेंद्र यादव
बदायूँ जनमत। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव आज लोकसभा बदायूँ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए, इसके अंतर्गत कल शाम स्व0 डी0पी0 पाल के आवास पर जाकर उनके अकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। पुराना आँवला बस स्टैंड पर व्यापारियों व आमजनता से भेंट की, ग्राम कुरऊ में सुरेंद्र सिंह राठौर के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त की, कस्बा बिल्सी में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। वहीं पार्टी के बूथ अध्यक्ष राम रतन सागर के आवास पर गए, पवन वार्ष्णेय, डॉ श्री कृष्ण गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, चंद्रपाल घी वाले, राहुल बाहेती, मोंटी महेश्वरी के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। कुमुद माहेश्वरी व टीटू जैन के घर जाकर हाल चाल जाना, ग्राम महानगर में स्व0 रवि के दसवां संस्कार में सम्मिलित हुए, नत्थू राम कश्यप, मुख्तार बाबा व रजत यादव द्वारा आयोजित विभिन्न निजी कार्यक्रमों में शिरकत की। इससे पूर्व बदायूँ स्थित अपने आवास पर सपा कार्यकर्ताओं व आमजन से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, ब्रजेश यादव, फखरे अहमद शोबी, हाजी अजमल खाँ, अवधेश यादव, विपिन यादव, उदय वीर शाक्य, किशोरी लाल शाक्य, रहीस अहमद, रवेंद्र शाक्य, रंजीत वार्ष्णेय, सर्वेश यादव, रामेश्वर शाक्य, वैभव उपद्धयाय, विमल सागर, प्रशांत यादव, राकेश प्रजापति, नरोत्तम सिंह, राजू यादव, अवधेश यादव, गोपाल वार्ष्णेय, ललित गिरी, सुधीर माहेश्वरी, हिमांशु वार्ष्णेय आदि लोग साथ रहे।
कस्बा बिल्सी में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित जनसमूह संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा वर्ग में आपसी मेलमिलाप की भावना बढ़ती है व इसके साथ साथ शारीरिक व मानसिक स्फूर्ति भी प्रबल होती है। आगे कहा कि वर्तमान समय मे छात्र, किसान, नौजवान, व्यापारी, अल्पसंख्यक, दलित, पिछडे सहित समाज का हर वर्ग प्रदेश की भाजपा सरकार से त्रस्त है। किसानों की जमीन काले कानून बनाकर सहकारी क्षेत्रों को दी जा रही हैं, पूरे प्रदेश अपराधों की बाढ़ आ गयी है हाथरस, बुलंदशहर की घटना उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता की दर्शाती है। फतेहपुर में पत्रकारों द्वारा सच्चाई दिखाने पर उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा कर दिया गया, शामली में महिला दरोगा का उत्पीड़न किया गया इससे स्पष्ट होता है कि योगीराज में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। अयोध्या में पीड़िता के साथ थाने में मारपीट की गई परंतु किसी भी अफसर पर कार्यवाही नही हुई। पूरे प्रदेश में अघोषित आपातकाल वाली स्थिति लागू कर दी गयी है। प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा नेताओं को सबक सिखा कर ही दम लेगी।
टिप्पणियाँ