मिट्टी के दीपकों से बनाया भारत का मानचित्र, डीएम और एसएसपी ने सराहा - Janmat Express

बदायूँ जनमत। आज बदायूं क्लब बदायूं में आलोक पर्व दीपावली के अवसर पर लोककामना, परस्पर सद्भभाव, प्रेम, प्रगति एवं कोरोना महामारी के समाप्ती की कामना हेतु शाम 6.30 बजे "दीप से जले दीप" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के मानचित्र पर मिट्टी के दीपक प्रज्वलित किये गये। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश राज्यमंत्री महेश चन्द गुप्ता की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की समाप्ति पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कार्यक्रम में आकर मानचित्र को देखा तथा आयोजक टीम को कार्यक्रम के लिए सराहा। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य अशोक खुराना, रामबहादुर व्यथित, नरेश चंद्र शंखधार, सुमित मिश्रा, अशोक मिश्रा, सौरभ शंखधार, राहुल चौबे, दिनेश चंद्र वर्मा, नीरज कोचर, अब्बासी पेंटर, इक़वाल असलम, डॉ.इज़हार, पंकज शर्मा, गोविंद शर्मा, ब्रजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया। क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बदायूँ क्लब पहुंचे डीएम, एसएसपी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'