अर्नब के पक्ष में उतरा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जल्द रिहाई की मांग - Janmat Express
बदायूँ जनमत। रिपब्लिक चैनल के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने डीएम कुमार प्रशांत को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय आह्वान पर पूर्वाहन लगभग 11 बजे जीपीए के पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र प्रशासन में लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कठोर प्रहार किया है। जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ आतंकी जैसा सुलूक कर महाराष्ट्र पुलिस ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर गहरी चोट पहुंचाई है। श्री सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं भारी तादाद में हो रही हैं। जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पुलिस उक्त दमनात्मक कार्रवाई की भर्त्सना करता है। साथ ही अर्नब गोस्वामी को शीघ्र रिहा किए जाने की मांग करता है। ज्ञापन देने वालों में छबीले चौहान, सुनील मिश्रा, ह्रदेश तिवारी, आईएम खान, राज मिश्रा, प्रवेश राठौर, विनय मिश्रा, नरेंद्र सिंह, स्पर्श सक्सेना, अवनीश कुमार, विनय प्रताप सिंह, शकील अहमद सिद्दीकी आदि पत्रकार बंधु प्रमुखता से मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ