ग्यारहवीं के मौके पर खानकाहे बन्नेर शरीफ में हुआ फात्हांख्वानी के बाद लंगर - Janmat

बदायूँ जनमत। आज ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर पीरों के पीर बडे़ पीर साहब हुजूर गौस पाक की याद में दुनियां भर के सुन्नी मुसलमानों ने खुशी का इज़हार किया। जगह जगह लंगरदारी की गई साथ ही कुरानख्वानी और जलसों की महफिलें भी सजीं। 
इसके चलते सहसवान क्षेत्र की खानकाहे बन्नेर शरीफ चमनपुरा दरगाह पर भी फात्हांख्वानी के बाद हजारों की तादात में लोगों को लंगर तस्कीम किया गया। 

सज्जादानसीन राशिख मियाँ ने अपनी खानकाह में फात्हख्वानी कर हुजूर गौस पाक को ईसाले सबाब बख्शा, वहीं पूर्व मंत्री मौलान डॉक्टर यासीन उस्मानी भी खानकाह पहुंचे। उनके खानकाह पहुंचने पर लोगों ने उनका इस्तकबाल किया और फूलमालाएं पहनाकर अपनी मोहब्बतों का इज़हार किया। इस मौके पर कारी जीशान, हाफिज रिफाक़त अली, अहसन मियाँ, कमाल मियाँ, मशकूर मियां, हाफिज शान मोहम्मद, इबादुर्रहमान आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग