यदु शुगर मिल के डायरेक्टर कुणाल यादव पर फिर FIR, अवैध रूप से गन्ना खरीदने का आरोप - Janmat

बदायूँ जनमत। बिसौली क्षेत्र की यदु शुगर मिल के निदेशक कुणाल यादव पर अवैध रूप से गन्ना खरीद को लेकर फिर से एफआईआर दर्ज हुई है। गन्ना सचिव प्रदीप वर्मा ने कोतवाली में मिल के निदेशक कुणाल यादव सहित कई अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सचिव प्रदीप वर्मा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र तथा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दो ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से बाहर से लाए गन्नों को यदि शुगर मिल में ले जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। इनमें से एक ट्रैक्टर हाथरस का बताया जाता है। गन्ना सचिव प्रदीप वर्मा के अनुसार उक्त करना किसानों से कम मूल्य पर खरीद कर मिल में लाया जा रहा था। यहां बता दें कि बीते वर्ष के सीजन में भी गन्ना अधिकारियों ने उक्त मिल पर कई बार छापेमारी कर मिल डायरेक्टर कुणाल यादव समेत कई अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बावजूद इसके इस सीजन में यदु शुगर मिल को बीते वर्ष के मुकाबले अधिक गन्ना सेंटर आवंटित किए गए थे। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग