हैट्रिक : तीसरी बार मुख्यमंत्री की ताजपोशी के लिए बेकरार अरविंद केजरीवाल
दिल्ली जनमत । अरविंद केजरीवाल शायद किसी परिचय के मोहताज नही आज उन्होंने साबित कर दिया की काम बोलता है । एक बार फिर विकास के बलबूते उनकी पार्टी ने ऐतिहसिक जीत दर्ज कराकर साबित कर दिया की अब जनता धर्म या जाति पर नही विकास पर वोट करेगी जिसका नतीजा आज सभी के सामने है अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के जनलोकपाल आंदोलन में बहुत सक्रियता से कार्य किया । किन्तु कोई सीधा लाभ न मिल पाने की वजह से आंदोलन का उद्देश्य सफल नहीं हो पा रहा था. अन्ना के अनुसार राजनीति कीचड़ है, जिसमें उतरने वाले लोग गंदे हो जाते हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इस कीचड़ को साफ करना भी हम देशवासियों का काम है. अतः आंदोलन के साथ साथ एक स्वस्थ सक्रीय राजनीति की भी आवश्यकता होती है. अरविंद ने जनलोकपाल बिल के मुद्दे से राजनीति में कदम रखा अरविंद केजरीवाल के अनुसार जब वे आईआरएस अफसर के रूप में कार्य कर रहे थे, तो उन्हें अक्सर भ्रष्टाचार जैसी समस्या का सामना करना पड़ता था. इसी वजह से उन्होंने इस नौकरी को छोड़ा था. अरविंद केजरीवाल तात्कालिक भारतीय राजनीति में वह नाम हैं, जो अक्सर किसी न किसी विवाद में उलझे रहे हैं.अन्ना जन लोकपाल बिल आंदोलन से भारतीय राजनीति की सक्रिय जमीन पर कदम रखने वाले अरविंद केजरीवाल ने एक समय में अपनी तीव्र राजनैतिक सक्रियता से पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ़ खींच लिया था. इन्होंने अन्ना आंदोलन के बाद अपनी राजनैतिक पार्टी बनाई, जिसका नाम ‘आम आदमी पार्टी’. आम आदमी पार्टी ने पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ी और एक बेहतर परिणाम के साथ सामने आई. इसे 70 में कुल 28 सीटें प्राप्त हुई थीं. लगभग डेढ़ महीने कांग्रेस के बाहरी समर्थन में सरकार चलाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद लगभग एक वर्ष तक दिल्ली में एलजी का शासन रहा. दूसरी बार जब चुनाव हुए, तो यह परिणाम और भी बेहतर हो गया. इस पार्टी को 70 में से कुल 67 सीटें प्राप्त हुईं, ये एक ऐतिहासिक जीत थी. राजनीति से पहले ये आईआरएस अफसर थे.आज एक बार फिर विकास के बलबूते पर उन्होंने साबित कर दिया की काम बोलता है एक बार फिर उन्होंने 70 में से कुल 62 सीटें प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराकर साबित कर दिया कि कितनी भी मुश्किलें हो जीत उसी की होती है जो इसका मुकबला कर सके ।
टिप्पणियाँ