बडा होकर अपने दादा मुस्लिम खाँ का नाम करूँगा : अरिश अजमल

बदायूँ जनमत । ककराला नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित चेयरमैन परवीन मुस्लिम व उनके पति पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ हैं । चौथी बार नगर पालिका परिषद ककराला पर काबिज़ हुए मुस्लिम खाँ की बसपा शासनकाल में तूती बोलती थी। ककराला में आज भी पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ व उनके परिवार का अलग प्रभाव हैं। पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ का बड़ा परिवार बदायूँ ज़िले में मशहूर हैं । यहाँ बता दें कि पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ की 13 संतानें हैं । जिनमें 11 पुत्र और 2 पुत्रीयाँ हैं । जिनमे से 2 विवाहित हैं बाकि अविवाहित हैं। सबसे बड़े पुत्र अजमल खाँ हैं जो अपने पिता मुस्लिम खाँ के साथ राजनीती में सक्रीय रहते हैं, मुस्लिम डिग्री कॉलेज ककराला के प्रबंधतंत्र व ईट उधोग के साथ-साथ व अन्य व्यापार को भी संभालते हैं । बाकि पुत्र अफज़ल खाँ,ग़िज़ाल खाँ,उवैस खाँ व अन्य पुत्र अपने बड़े भाई अजमल खाँ का राजनीति के साथ-साथ व्यापार में भी सहयोग करते हैं। मुस्लिम खाँ के बड़े बेटे अजमल खाँ की भी अभी 2 संतानें हैं एक पुत्र एक पुत्री । अब अजमल खाँ के पुत्र अरिश अजमल अभी बचपन में ही अपने दादा मुस्लिम खाँ के नक्शेकदम पर दिखाई देते हैं। नगर पालिका चुनाव में भी अपने दादा मुस्लिम खाँ के साथ जनसम्पर्क करते नज़र आते थे । दादा पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ व दादी नवनिर्वाचित चेयरमैन परवीन मुस्लिम भी अपने पौत्र अरिश से बहुत स्नय करती हैं। ब्लूम्स (ब्लूमिंगडेल) स्कूल बदायूँ के छात्र अरिश अजमल में अभी बचपन में ही व्यवहार से लेकर कदकाठी तक में अपने दादा मुस्लिम खाँ की परछाई नज़र आती हैं । वह कहते हैं कि मैं बड़ा होकर अपने अब्बा (दादा पूर्व विधायक मुस्लिम खाँ) का नाम रौशन करूंगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग