भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास ग्यारहवें दिन भी जारी, अब तहसील मुख्यालयों पर भी होगा सत्याग्रह

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर सामूहिक उपवास ग्यारहवें दिन भी जारी रहा । उपवास स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा राष्ट्र राग का कीर्तन भी किया गया ।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी ग्यारह दिनों से सामूहिक उपवास पर बैठे हैं, किन्तु शासन और प्रशासन मांगों को लेकर अभी तक गम्भीर नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि शासन और प्रशासन सत्याग्रहियों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है। सत्याग्रहियों ने दृढ़ संकल्प लिया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा। दिनांक 05-01-2018 से सामूहिक उपवास क्रमिक उपवास में परिवर्तित हो जायेगा, आवश्यकता पड़ने पर क्रमिक उपवास को आमरण उपवास में परिवर्तित करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। आन्दोलन को विस्तार देने के उद्देश्य से दिनांक  07-01-2018 को सभी तहसील मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी सत्याग्रह करेंगे तथा ज्ञापन उपजिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे । ब्लाक मुख्यालयों पर भी सत्याग्रह की योजना तैयार हो रही है।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सह जिला समन्वयक शमसुल हसन ने कहा कि यह आन्दोलन लोक कल्याण के लिए किया जा रहा है, अन्नदाता के हितों के संरक्षण के लिए किया जा रहा है, आंदोलनकारियों का उद्देश्य पवित्र है, इसलिए शासन प्रशासन को हठधर्मिता का त्याग कर मांगे मानने को विवस होना पड़ेगा ।
सत्याग्रह स्थल से उपवास पर बैठे सहयोगियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त व जिलाधिकारी को प्रेषित किये गये ।

आज उपवास पर एससी गुप्ता, एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, अखिलेश सिंह, नेत्रपाल, छोटे लाल, अमित कुमार, महेश चंद्र, कृष्ण गोपाल, नक्षत्रपाल सिंह,मो इब्राहीम,नर सिंह, राजेश पाल, सुदर्शन सिंह,मुशीर अहमद, विशनपाल, बलवीर सिंह,जयेश पाल,  कृष्ण गोपाल, स्वदेश कुमार, बेचेलाल, राजपाल, रतीराम, जितेंद्र सिंह,विशनलाल, जयपाल सिंह,मो रिजवान, राजेश पाल, देवीराम, रामवीर, सोनपाल,रिन्कू पाल,नत्थू, मुहम्मद फाजिल, मुशीर अहमद आदि बैठे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग