किसान जनजागरण अभियान : किसानों के हक की लड़ाई में कांग्रेस देगी पूरा साथ - मोहम्मद शमीम

बदायूँ जनमत । पूर्व में तय कार्यक्रम कांग्रेस किसान जनजागरण अभियान के तहत कांग्रेसियों ने आज बदायूँ विधानसभा के ब्लॉक सलारपुर के ग्राम निजामपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया । जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में किसान जनजागरण अभियान के कॉर्डिनेटर मोहम्मद शमीम एवम पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह रहे । इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कॉर्डिनेटर मोहम्मद शमीम ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनका पूरा साथ देगी । किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा । इसके लिए पार्टी ने जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है । इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों से मिल रहे है । उनका दुख दर्द सुन रहे है ।
उन्होंने कहा कि यूपी में छह फरवरी से प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लखनऊ से किसान जन जागरण अभियान की शुरूआत कर दी गई है । किसानों की समस्याओं की जानकारी पार्टी हाईकमान को दी जाएगी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान जनजागरण अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 25 हजार कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसान परिवारों से सीधा संपर्क कर रहे है एवम उनकी समस्याएं सुन रहे है । उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कांग्रेस प्रदेश भर में 800 धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं । वह किसानों के लिए योजनाओं के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है । अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन वफ़ाती मियाँ ने कहा कि किसान परिवारों को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व हमेशा किसानों के उत्थान की बात करता है। राहुल गांधी सदन में किसानों की समस्याएं प्रमुखता से उठाते हैं। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी राहुल के सवालों का कोई जवाब ही नहीं देते हैं ।
कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता कर रहे युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बब्बू चौधरी ने भी विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोहम्मफ यसब, विजयपाल, अकील अहमद, मंजूर हुसैन, नाथू लाल, ईसार, मेहरुद्दीन, समीर, कल्लू आदि कांग्रेसजन एवम किसान मौजूद रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओंमकार सिंह : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । 9997667313

टिप्पणियाँ

Blog27999 ने कहा…
As claimed by Stanford Medical, It's in fact the one and ONLY reason this country's women get to live 10 years more and weigh an average of 19 KG less than we do.

(And actually, it has absolutely NOTHING to do with genetics or some hard exercise and absolutely EVERYTHING around "how" they eat.)

BTW, What I said is "HOW", and not "WHAT"...

CLICK on this link to reveal if this brief questionnaire can help you unlock your real weight loss possibility

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'