सपा के चारों फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक, छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे मुख्यातिथि

बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के प्रान्तीय आवह्ान पर समाजवादी छात्रसभा के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने आज सपा जिला कार्यालय पर चारों फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा संगठनात्मक रूपरेखा की गहन समीक्षा की गई । स्वाले चैधरी, नरोत्तम सिह तथा राजू यादव के नेतृत्व में फ्रंटल संगठनो के पदाधिकारी सपा कार्यालय पर एकत्र हुये । बैठक की अध्यक्षता सुरेश पाल सिंह चैहान ने की ।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये दिग्विजय सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने देश व प्रदेश की जनता को गुमराह करके सरकार बना ली है परन्तु छात्र नौजवान, व्यापारी, दलित, अल्पसंख्यक सहित समाज का हर वर्ग इनकी जनविरोधी व दमनकारी नीतियों से बुरी तरह से त्रस्त है । भाजपा सरकार ने दलित व पिछडो की छात्रवृत्ति को कम करके छात्रों व नौजवानों के विश्वास के साथ कुठाराघात किया है । वर्तमान समय में पूरे प्रदेश का युवा, छात्र, नौजवान सभी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के साथ है तथा उनकी ओर इस आशा व उम्मीद से देख रहे है कि आने वाले समय में उ0प्र0 की गद्दी से भाजपा को उखाडकर समाज के हर वर्ग के उत्थान व तरक्की के लिए सरकार बनायेगें । उन्होने आगे कहा कि बदायूँ की जनता ने सघंर्ष के समय में सदैव समाजवादी पार्टी का साथ दिया है व आगे भी देती रहेगी ।
अध्यक्षता करते हुये सुरेश पाल सिंह चैहान ने कहा कि जब जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार पदारूढ हुई है तब तब प्रदेश के खजाने का मुंह बदायूँ की ओर खोल दिया गया है जिसके परिणाम स्वरूप जनपद बदायूँ में ऐतिहासिक विकास कार्य हुये है ।
बैठक को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

इस मौके पर हिमांशु यादव, राजू यादव, स्वाले चैधरी, नरोत्तम सिंह, रवेन्द्र शाक्य, जहांगीर खां, अमन सैफी, सरताल अल्वी, प्रशान्त यादव, विपिन यादव, आर्येन्द्र, मोहित यादव, साहिल सिद्दीकी, कादिर, अमन कुमार, पवन उपाध्याय, सुभाष यादव, धु्रव यादव, बब्लू सैफी, अजय यादव, शवाव चैधरी, पूरन सिंह यादव, शानू चैधरी, गुड्डू, ईनाम सिंह, आरफीन, इमरान खां, के0पी0 सिंह, सर्वेन्द्र सिंह, अर्जुन, धर्मेन्द्र, मितुल, रामदेव, हारून, मोनिस खान, रजनीश, सोमेन्द्र, चेतन यादव, इन्द्रजीत यादव, मंगद सिंह, प्रभात अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Look at the way my acquaintance Wesley Virgin's autobiography begins in this SHOCKING and controversial video.

You see, Wesley was in the military-and soon after leaving-he revealed hidden, "SELF MIND CONTROL" secrets that the CIA and others used to get everything they want.

As it turns out, these are the exact same secrets many famous people (notably those who "became famous out of nothing") and the greatest business people used to become rich and successful.

You probably know how you use less than 10% of your brain.

Mostly, that's because most of your BRAINPOWER is UNCONSCIOUS.

Perhaps that conversation has even taken place IN YOUR very own brain... as it did in my good friend Wesley Virgin's brain about 7 years back, while riding an unlicensed, garbage bucket of a car with a suspended license and $3 in his bank account.

"I'm very frustrated with going through life payroll to payroll! When will I get my big break?"

You've taken part in those types of conversations, isn't it right?

Your success story is going to be written. All you have to do is in YOURSELF.

Watch Wesley Virgin's Video Now!
Unknown ने कहा…
If you're looking to burn fat then you have to jump on this totally brand new custom keto diet.

To produce this keto diet, certified nutritionists, personal trainers, and top chefs joined together to provide keto meal plans that are effective, painless, cost-efficient, and satisfying.

From their first launch in 2019, hundreds of individuals have already completely transformed their body and well-being with the benefits a smart keto diet can offer.

Speaking of benefits; in this link, you'll discover eight scientifically-tested ones provided by the keto diet.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'