बजट में महंगाई रोकने और रोजगार बढ़ाने की कोई योजना नहीं है : धर्मेंद्र यादव

बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद  धर्मेन्द्र यादव ने आज के बजट पर कहा कि इस बजट में महंगाई रोकने का कोई रास्ता नही है, रोजगार बढ़ाने की कोई योजना नही है । चुनाव से पूर्व भाजपा नेताओं ने जो वादे किये थे उसमे से एक भी पूरा होता नही दिख रहा है । देश की जनता को इस लंबे व बड़े बजट के माध्यम से आंकड़ों के मकड़जाल में फसाने का षड्यंत्र किया गया है । देश का किसान, नौजवान, बड़े व मंझले व्यापारियों, छात्रों सहित समाज के किसी भी वर्ग के लिये राहत की कोई भी योजना नहीं है । देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के विकास और उत्थान के लिये इस बजट में कुछ विशेष नही है । आम आदमी की मेहनत की कमाई का पैसा जो बैंकों में जमा था, उसे लेकर विजय माल्या जैसे लोग विदेश भाग गए हैं जिसके फलस्वरूप देश की बैंके डूब चुकी हैं । भविष्य में निवेश की कोई भी योजना इस बजट में नहीं है उन्होंने आगे बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें इन मुद्दों से आमजनता का ध्यान भटकाने के लिये लोगों के बीच में साम्प्रदायिकता फैलाने का कार्य कर रही है पर देश व प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं की नियत को अच्छी तरह से समझ चुकी है ।
सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का फाईल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

Blogger ने कहा…
Easy "water hack" burns 2 lbs OVERNIGHT

More than 160,000 women and men are trying a easy and secret "water hack" to lose 1-2 lbs each night in their sleep.

It is simple and works on everybody.

Here's how to do it yourself:

1) Grab a drinking glass and fill it up with water half glass

2) Proceed to use this strange HACK

and be 1-2 lbs skinnier the next day!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'