सपाईयों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन

बदायूँ जनमत । सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । सपाईयों ने मिष्ठान वितरण कर उनकी लंबी आयु की कामना की ।
शहर के भंडार कुआं सोथा स्थित समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव फ़ैज़ान आज़ाद के आवास पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की लंबी आयु की कामना की ।
फ़ैज़ान आज़ाद ने कहा कि धर्मेंद्र यादव ने जिलेभर की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है । उन्होंने ऐतिहासिक विकास करा कर यह साबित कर दिया कि उनका जन्म भले ही सैफ़ई में हुआ हो, पर अपनी जन्मभूमि से कहीं ज्यादा प्यार वह अपनी कर्म भूमि एवं बदायूं की आवाम से करते हैं । इस मौके पर इमरान खान, अशरफ़ मियां, अख़्तर अहमद, टीपू चौधरी, शारिक अली, समीर हैदर, कुलदीप यादव, सोनू शाक्य, तौफ़ीक़ खां, शदाब चौधरी सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

वहीं शहर के मोहल्ला सोथा स्थित सपा नेता फ़रहत अली के आवास पर भी पूर्व सांसद का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर फ़रहत अली ने विकास पुरुष पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा आज पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के रिश्ते बदायूं की आवाम से राजनीतिक नहीं बल्कि दिल के रिश्ते बन चुके हैं । जो जीवन में कभी खत्म होने वाले नहीं हैं ।
इस मौके पर नि.प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड मो.मियां, सभासद मो.नईम, सग़ीर उद्दीन नन्नू, पप्पी अंसारी, तौसीफ़ अली, मेराज चौधरी, शारिक खान, वसीम खान, सैफ़ी अहमद, फ़ैज़ अली, फ़हद अली सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
सपा नेता धर्मेंद्र यादव के जन्मदिन के मौके पर केक काटते सपा नेता : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

वहीं शहर के उपर पारा स्थित पूर्व समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के आवास पर युवा सपा नेता अली अल्वी व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव का जन्मदिन केक काटकर जन्मदिन मनाया । इस दौरान केक काटकर दीर्घायु की कामना की गई ।
इस अवसर पर मेहंदी हसन, रंजीत ठाकुर, उस्मान अंसारी, गुड्डू अल्वी, मोहम्मद ताहा, जीशान फारूकी, माइकल जोशी, बबलू कुरैशी, आदिल कुरेशी, सैफ कुरेशी, मोहम्मद आरिफ, आसिम खान, राममूर्ति सागर, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार, मोहम्मद अहसान अरबी, अनस अंसारी, मुशाहिद मंसूरी, याकूब सैफी, सलीम सैफी इमरान सैफी सेवा जल्दी अयान अल्वी सब्बू अल्वी अरबाज खान बॉबी सब अब्बासी तौसीफ अब्बासी रिंकू दानिश माजिद अल्वी वाजिद अल्वी यूनुस अल्वी अनिल पंडित साधु सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

Blogger ने कहा…
Do this hack to drop 2lb of fat in 8 hours

More than 160 000 men and women are utilizing a simple and SECRET "liquids hack" to burn 1-2 lbs each and every night while they sleep.

It is effective and works every time.

Here are the easy steps for this hack:

1) Grab a glass and fill it with water half the way

2) Then use this weight loss hack

so you'll be 1-2 lbs lighter the very next day!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग