बदायूं में बीजेपी ने ढहाया सपा का एक और किला, प्रीती सागर बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष
बदायूँ जनमत । सत्ता परिवर्तन की लहर जिले में सोमवार आखिरी पायदान पर आकर थम गई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बीजेपी की प्रीति सागर ने कब्जा जमाकर सपा का किला ध्वस्त कर दिया। उपचुनाव में बीजेपी की प्रीति सागर को 37 और सपा की मधुचंद्रा को 13 मत मिले जबकि एक सदस्य ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया ।
बीजेपी की प्रीति सागर को 24 मतों से विजयी घोषित किया गया है । यह सीट सपा की मधु चंद्रा के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद खाली हुई थी। अपनी जीत से उत्साहित प्रीति सागर इसका पूरा श्रेय पार्टी और जिला पंचायत सदस्यों को देती हैं उनका कहना है कि यह सदस्यों की मेहनत और विस्वास का नतीजा है कि जीत हुई है। अब लंबे समय से रुके हुए काम शुरू करा दिए जाएंगे ।
जीत के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस न्यूज । |
टिप्पणियाँ
To design this keto diet, licensed nutritionists, fitness trainers, and cooks joined together to provide keto meal plans that are productive, decent, money-efficient, and enjoyable.
Since their grand opening in 2019, 1000's of individuals have already remodeled their body and health with the benefits a proper keto meal plan can give.
Speaking of benefits: clicking this link, you'll discover eight scientifically-certified ones provided by the keto meal plan.