काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि

बदायूँ जनमत । आज 23 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के मौके पर सुभाष चौक पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह एवम युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वहीं पीसीसी सदस्य इखलास गद्दी की माँ के स्वर्गवास होने पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने कहा कि 1938 में कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन हरिपुरा में होना तय हुआ । इस अधिवेशन से पहले गाँधी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सुभाष को चुना । यह कांग्रेस का 51 वाँ अधिवेशन था । इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बोस का स्वागत 51 बैलों द्वारा खींचे हुए रथ में किया गया । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि 1938 के अधिवेशन में सुभाष चन्द्र बोस का अध्यक्षीय भाषण बहुत ही प्रभावी हुआ । किसी भी भारतीय राजनीतिक व्यक्ति ने शायद ही इतना प्रभावी भाषण कभी दिया हो । अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सुभाष ने योजना आयोग की स्थापना की । जवाहरलाल नेहरू इसके पहले अध्यक्ष बनाये गये। सुभाष ने बंगलौर में मशहूर वैज्ञानिक सर विश्वेश्वरय्या की अध्यक्षता में एक विज्ञान परिषद की स्थापना भी की थी ।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक वाइस चेयरमैन बब्बू चोधरी, पंकज, मोहसिन, फ़राज़, प्रवीण, दिनेश गौड़, दिलीप गोड़ आदि मौजूद रहे ।
सुभाष चौक पर सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए काँग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'