बदायूँ गौरव महोत्सव का विशेष सत्र होगा शकील बदायूँनी को समर्पित : अमन मयंक शर्मा

बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन मोहल्ला चौबे में किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने बताया कि बदायूँ गौरव महोत्सव का विशेष सत्र जनपद की महान विभूति, बदायूँ जिनके नाम से पूरे देश विदेश में पहचाना जाता है ऐसे गीतकार शकील बदायूँनी की याद में 21 एवं 22 फरवरी को गांधी ग्राउंड  में आयोजित होगा । बदायूँ गौरव महोत्सव के विशेष सत्र में बदायूँ गौरव महोत्सव में योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा । बदायूँ गौरव महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को भी इसी विशेष सत्र में प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे । अमन मयंक शर्मा ने बताया कि महोत्सव के विशेष सत्र में प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को बदायूँ गौरव सम्मान एवं शकील बदायूँनी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बदायूँ गौरव क्लब के संरक्षक सदस्य दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रथम बदायूँ गौरव महोत्सव की स्मारिका 'बदायूँ गौरव' का भी इसी विशेष सत्र में विमोचन होगा । बदायूँ गौरव पत्रिका बदायूँ की गौरावगाथाओं का लिखित रूप में गान करेगी । बदायूँ गौरव क्लब के संयोजक सदस्य ऋतुराज खुसारिया ने बताया कि महोत्सव के विशेष सत्र में मॉडलिंग, नृत्य, गायन, अभिनय सहित तमाम प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा । संयोजक शिवम कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दिवस रात्रि में मॉडलिंग नाईट, मिस्टर एवं मिस बदायूँ प्रतियोगिता एवं दूसरे दिन रात्रि में गीतकार शकील बदायूँनी की याद में म्यूजिकल नाईट होगी ।बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव मुज्तबा हसन निसार ने बताया कि 2 दिवसीय सत्र के द्वितीय दिवस विश्व प्रसिद्द संगीत घरानारामपुर सहसवान घराना पर एक संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश एवं देश के बड़े संगीतकार रामपुर सहसवान घराना पर चर्चा करेंगे । इसमे फ्रांस के जोसेफ नावेल जो रामपुर, सहसवान घराना पर रिसर्च कर रहे हैं मुख्य अथिति रहेंगे । इस अवसर पर बदायूँ गौरव क्लब केसंरक्षक दिनेश चंद्र शर्मा, सांस्कृतिक सचिव गौरव पाठक, संयोजक शिवम कुमार शर्मा, विभांशु दत्त, विवेक खुराना, दिशांत पाठक, रितेश उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार, असरार अहमद खां, मुस्तफा हसन, साजेब हसन, पीयूष शर्मा, बबलू पठान इत्यादि उपस्थित रहे ।
बदायूँ गौरव महोत्सव के आयोजक अमन मयंक शर्मा चर्चा करते हुए : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग