स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के प्रदर्शन को डॉ शकील का समर्थन, माँगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

बदायूँ जनमत । आज दूसरे दिन भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन सीएमओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से समस्त संविदा डॉक्टर्स, फार्मेसिस्ट्स, एएनएम, बीपीएम यूनिट एवं आशाओं ने धरना दिया । उक्त कर्मचारियों ने धरने में उपस्थित होकर अपना रोष व्यक्त किया तथा अपनी चार सूत्रीय मांगों को पूरी होने तक कार्य बहिष्कार रखने का निर्णय लिया गया । संविदा स्वास्थ्य कर्मी की हड़ताल से स्वास्थ विभाग की इमरजेंसी सेवाओं के अतिरिक्त समस्त सेवाएं पूर्ण रूप से प्रभावित हुई ।

इस अवसर पर भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य डॉक्टर शकील अहमद ने धरने में शामिल होकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर मुसीबत में साथ रहेंगे । उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सक का वेतन कम से कम 500000 एवं आशा बहू का एक निश्चित मानदेय न्यूनतम ₹10000 किए जाने चाहिए । इसके अतिरिक्त वेतन विसंगति संबंधी मांगों के संबंध में एएनएम जो कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं, इसका मानदेय भी कम से कम ₹25000 प्रतिमाह किए जाने की मांग की । उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा । शीघ्र मांगे पूरी नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन और तेज़ किया जाएगा ।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष डॉ दिनकर, डॉ मेहराज नाज़िम, डॉ धवल, डॉ आर्य और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग

अखिलेश को इलाहाबाद जाने से रोकने पर भड़के बदायूँ के सपाई, योगी का पुतला फूंका घंटों लगाया जाम