सांसद धर्मेंद्र यादव को मिला सर्वश्रेष्ठ फेम इंडिया युवा सांसद सम्मान
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव को आज दिल्ली में सर्वश्रेष्ट फेम इंडिया युवा सांसद का सम्मान मिला । धर्मेन्द्र यादव लगातार तीसरी बार संसद में सांसद हैं, जिसमे लगातार दो बार से धर्मेन्द्र यादव बदायूँ का प्रतिनिधित्व संसद में कर रहे हैं । आज उन्हें ये सम्मान क्षेत्र में उनकी अपनी पकड़ और पूरे देश की आवाज़ संसद में पुरज़ोर तरीके से उठाने के लिये मिला ।
इस मौके पर बदायूँ सहित पूरे देश की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं ।
टिप्पणियाँ