एडीजी ने किया थाना बिनावर का औचक निरीक्षण, खामियाँ मिलने पर भड़के

बदायूँ जनमत । आज दिनांक 23.01.2019 समय लगभग 2.00 बजे अपर पुलिस महानिदेश बरेली जोन बरेली प्रेम प्रकाश द्वारा थाना बिनावर का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रभारी बिनावर व अन्य अधिकारी थाना हाजा पर मौजूद रहे ।
एडीजी द्वारा सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण किया गया, जिसमें साफ-सफाई संतोष जनक नही पायी गयी । वहीं थाने पर खड़े माल मुकदमाती वाहनों आदि को तरतीब से खडा करने व निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । थानाध्यक्ष अजय यादव को थाना परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान हेतु कडें निर्देश दिये गये । कर्मचारियों के टर्न-अउट हेतु भी निर्देशित किया गया तथा थाने पर बने सरकारी आवासों व भोजनालय का निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां पाई गई । एडीजी द्वारा कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये गये ।
निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों को देखा गया तथा सीसीटीएनएस कक्ष, कार्यअभिलेखों को चेक कर थाना प्रभारी/समस्त अधिकारियों को सीसीटीएनएस पर पर्चे काटने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये । यू0पी0कॉप ऐप एवं ई-एफआईआर की जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया । कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव व थाने के प्रत्येक रजिस्टर को मेंटेन रखने हेतु कड़े निर्देश दिये गये ।
बदायूँ के थाना बिनावर का निरिक्षण करते हुए एडीजी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग