एडीजी ने किया थाना बिनावर का औचक निरीक्षण, खामियाँ मिलने पर भड़के

बदायूँ जनमत । आज दिनांक 23.01.2019 समय लगभग 2.00 बजे अपर पुलिस महानिदेश बरेली जोन बरेली प्रेम प्रकाश द्वारा थाना बिनावर का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रभारी बिनावर व अन्य अधिकारी थाना हाजा पर मौजूद रहे ।
एडीजी द्वारा सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण किया गया, जिसमें साफ-सफाई संतोष जनक नही पायी गयी । वहीं थाने पर खड़े माल मुकदमाती वाहनों आदि को तरतीब से खडा करने व निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । थानाध्यक्ष अजय यादव को थाना परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान हेतु कडें निर्देश दिये गये । कर्मचारियों के टर्न-अउट हेतु भी निर्देशित किया गया तथा थाने पर बने सरकारी आवासों व भोजनालय का निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां पाई गई । एडीजी द्वारा कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये गये ।
निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेखों को देखा गया तथा सीसीटीएनएस कक्ष, कार्यअभिलेखों को चेक कर थाना प्रभारी/समस्त अधिकारियों को सीसीटीएनएस पर पर्चे काटने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये । यू0पी0कॉप ऐप एवं ई-एफआईआर की जानकारी रखने हेतु निर्देशित किया गया । कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव व थाने के प्रत्येक रजिस्टर को मेंटेन रखने हेतु कड़े निर्देश दिये गये ।
बदायूँ के थाना बिनावर का निरिक्षण करते हुए एडीजी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'