70वें गणतंत्र दिवस पर हुआ पुलिस परेड का भव्यपूर्ण शुभारंभ, सीओ उझानी रहे प्रथम कमाण्ड

बदायूँ जनमत । आज दिनांक 26 जनवरी 2019 को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर पुलिस द्वारा परेड का भव्यपूर्ण शुभारम्भ किया गया । बदायूँ पुलिस के जवानों द्वारा जोश व जज्बे के साथ परेड का संचालन किया गया जिसमें, क्षेत्राधिकारी उझानी व लाइन भूषण वर्मा प्रथम कमाण्ड रहे  तथा प्रतिसार निरीक्षक लाइन द्वितीय कमाण्डर रहे ।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार व एसएसपी अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव, तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे । दर्जा राज्य मन्त्री बीएल वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । परेड की तैयारियों एंव जवानों द्वारा की गयी महेनत की सराहना करते हुये अधिकारियों द्वारा परेड की प्रशंसा की गयी । साथ ही जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

सम्मानित होने वाले अधिकारीगण -
विशिष्ट यादव वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
प्रयाग राज पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
सर्विलांस प्रभारी राम गोपाल शर्मा
ओमकार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
विनोद कुमार चाहर प्रभारी निरीक्षक थाना उझानी
राजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल
राकेश कुमार प्रभारी निरीक्षक जनशिकायत प्रकोष्ठ
के0के0चौधरी प्रभारी निरीक्षक डायल-100 एवं पुलिस कार्यालय पर कार्यरत हे0का0 ज्ञान प्रकाश वर्मां सी0सी0टी0एन0एस0 व एसआइ0जी0आर0एस0 डायल-100 व अन्य कर्मचारियों को एसएसपी द्वारा सम्मानित किया गया ।

इसी के साथ जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस मौके पर एसएसपी अशोक कुमार ने कहा कि हमारे देश में 26 जनवरी को मनाया जाने वाला भारतीय गणतंत्र दिवस वह दिन है, जब इसी दिन सन् 1950 में हमारे देश का संविधान प्रभाव में आया । गणतंत्र दिवस का दिन भारत के तीन राष्ट्रीय पर्वों में से एक है, यहीं कारण है कि इसे हर जाति तथा संप्रदाय द्वारा काफी सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाता है । 26 जनवरी के दिन मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस के पर्व पर पूरे देश भर में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इसलिए यह काफी आवश्यक है कि इस विशेष दिन को हम उचित सम्मान दे और इसे साथ मिलकर मनाये, ताकि हमारे देश की यह एकता और अखंडता इसी प्रकार से बनी रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'