स्व मास्टर इकबाल उद्दीन बदायूंनी की स्मृति में मुशायरा का आयोजन, सांसद धर्मेंद्र रहे मुख्यातिथि

बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव शहर के अलहम्द मैरिज लाॅन में स्व0 मास्टर इकबाल उद्दीन बदायूॅनी की स्मृति में एक मुशायरा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये । मुशायरे की अध्यक्षता समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डा0 यासीन अली उस्मानी ने की और संचालन खालिद नदीम बदायूॅनी के किया । सांसद धर्मेन्द्र यादव ने उपस्थित सभी शायरों को शाल उढाकर सम्मानित किया ।
मुशायरे में उपस्थित शायरों व श्रोताओं को सम्बोधित करते हुये धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बदायूँ का इतिहास रहा है कि साहित्य के क्षेत्र में इस धरती ने शकील बदायूॅनी, ब्रजेन्द्र अवस्थी, उमिलेश शंखधार, शकील फानी जैसे शायरों व कवियों को जन्म दिया है जिन्होनें बदायूँ का नाम पूरे विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है । उन्होनें आगे कहा कि ऐसे तमाम प्रतिभाशाली शायर तथा कवि आज भी बदायूँ में मौजूद है जिन्हें उनके कद व व्यक्तित्व के हिसाब से मंच नहीं मिल पाया । मैं इस मुशायरे के आयोजकों को धन्यवाद देता हूॅ कि उन्होनें ऐसे शायरों को उचित मंच दिया तथा जिन्हें मुझे सुनने का मौका भी मिला।
अध्यक्षता करते हुये डा0 मौलाना यासीन अली उस्मानी ने कहा कि शायरों और अदीवो का देश की आजादी में बडा योगदान रहा है उन्होनें अपने कलामों तथा कविताओं के बल पर हिन्दुस्तान की आवाम में जोश भरने का काम किया है।  जनपद बदायूँ का यह इतिहास रहा है कि आरम्भ से लेकर इस आधुनिक युग तक तमाम शायर व कवियों को जन्म दिया है जो आज भी पूरे विश्व में बदायूँ व हिन्दुस्तान का नाम रोशन कर रहें है ।
सैफी बदायूॅनी, नफीस बदायूॅनी, अनवार काशमी, सादिक अलापुरी, तहव्वर बदायूॅनी, समर बदायूॅनी, नजमी बदायूॅनी, फहेमी बिसौलवी, हिलाल वजीरगंजवी, वासिक, श्रीदत्त मुशतर, रौनक राही, अंजुम बदायूॅनी, एहसान रजा, असरार मुसतर, डा0 अमीर उद्दीन बिसौलवीं, मसकूर नजमी, अकील बदायूॅनी, वेनवा सहसवानी, आजम फरशोरी, डा0 दानिश, शाकिर रजा, अशफाक हमीदी, तनवीर कादरी, आमिर बदायूॅनी, अहमद अमजदी, अनवर अमजदी, अहमद जमाल आदि ने अपने कलाम पेश किये ।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, फरहत अली, फैजान आजाद, ओमवीर सिंह यादव, महेश गुप्ता, भानु प्रकाश भानु,, हारून सभासद, सलीम सभासद, फिरोज खां पम्मी, नईम सभासद, हाजी अबुब्रक, वसीम अहमद अंसारी, आमिर असांरी, तनवीर हसन खां, अनवर आलम, शारिक, इकरार अंसारी, सोमेन्द्र यादव, अशफाक, पप्पू सभासद, फहीम उद्दीन, मो0 मियां, मोतशाम सिद्दीकी, सोहेल सिद्दीकी, यासीन गद्दी, हाफिज इरफान, शानू चैधरी, निहाल मौर्य, अशरफ पीर जी, जावेद पीर जी, निहाल पीर जी, सरफराज पीर जी, अकरत पीर जी, वसी उर रहमान आदि लोग उपस्थित रहे ।
मुशायरे में मंचासीन सांसद धर्मेंद्र, मौलाना यासीन उस्मानी व अन्य : जनमत एक्सप्रेस । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'