सपा नेता मुहम्मद मियाँ बने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव, सांसद ने दिया मनोनीत पत्र

बदायूँ जनमत । कल सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर आए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा नेता मुहम्मद मियाँ को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव का मनोनीत पत्र सौंपा ।
बदायूँ के आरिफपुर नवादा निवासी मुहम्मद मियाँ पूर्व में समाजवादी छात्र सभा के भी प्रदेश सचिव रह चुके हैं । उनकी पार्टी के प्रति लगन और संगठन की मजबूती पर पकड़ को देखते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्हें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है ।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव मुहम्मद मियाँ ने कहा कि मैं सांसद धर्मेंद्र यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ. यासीन उस्मानी और जिलाध्यक्ष आशीष यादव सहित सपा शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा करता हूँ । मैं पूरी कोशिश करूँगा कि मैं अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर सकूँ ।
उधर सपा नेता मुहम्मद मियाँ के प्रदेश सचिव बनने पर शहर में जगह जगह स्वागत हुआ । लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया । वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद भी दी ।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव स्वागत करते हुए लोग : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग