गणतंत्र दिवस पर बैन्ड बाजे के साथ निकाली रैली, सैदपुर में हुए विभिन्न कार्यक्रम
सैदपुर जनमत । गणतन्त्र दिवस के मौके पर कस्बा सहित आस पास के क्षेत्र में स्कूलो मे रैली निकाल कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कस्बा के नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में गणतन्त्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो ने एक से बड कर एक कार्यक्रम
पेश किए ।
इससे पहले थाना पुलिस की मौजूदगी मे ध्वजारोहण कर तिरगे को सलामी दी गई । इसके बाद बैन्ड बाजे के साथ कस्बा मे रैली निकाली गई जिसमे
कन्या प्राथमिक
स्कूल, व प्राथमिक स्कूल, बच्चो ने रैली निकाली दूसरी
ओर नगर पंचायत में चेयरपर्सन आयशा विकार खा ने ध्वजारोहण किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फिरासत
हुसैन अंसारी ने ध्वजारोहण किया । सर्व यूपी बैक मे शाखा प्रबंधक सुदेश कुमार व स्टेट
बैक मे शाखा प्रबंधक राजहस गुलाटी ने ध्वजारोहण किया ।
बदायूँ के कस्बा सैदपुर में गणतंत्र दिवस पर रैली निकलती हुई : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ