हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत छोटे सरकार के उर्स के मौके पर आबिद रज़ा ने चादर चढ़ाई, गुलपोशी की

बदायूँ जनमत। हज़रत बदरूद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के सालाना उर्स के मौके पर छोटे सरकार की दरगाह पर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ चादर पेश की गई। बता दें कि यह सरकार का 754वां उर्स है। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने दरगाह पहुंचकर चादरपोशी व गुलपोशी की और मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआए की। पूवमंत्री आबिद रज़ा ने हिन्दू मुस्लिम में आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए भी दुआ की, जिले की तरक्की के साथ देश व प्रदेश की तरक्की के लिए भी दुआ की।
पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा हज़रत बदरुद्दीन शाह विलायत उर्फ छोटे सरकार के आस्ताने की हाजरी कभी खाली नहीं जाती है। मेरे लिए फक्र की बात है कि मैं ग़ुलामे छोटे सरकार हूँ। यहां फ़ैज़ की बारिश होती है। 

इस अवसर पर मंजर पीरजी, भूरे पीरजी, अज़मत पीरजी, अन्नू पीरजी, निहाल पीरजी, शाहनवाज पीरजी, अदनान पीरजी, अफजाल मियां, हाजी फरीद, नसीम अख्तर अहमद पीरजी, बिलाल पीरजी, मियां अजमत पीरजी, अफसर अली खान, फ़रहत सिद्दीकी, स्वाले चौधरी, बिलाल लोधी क़ौसर अली खान, डॉ आशु, अनीस सिद्दीकी, खालिद, फैज़ान आदि मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'

ओवैसी ने ट्वीट कर दी जानकारी मेरे काफिले पर हमला, AIMIM सांसद की गाड़ी में लगीं गोलियां