भ्रष्टाचार के खिलाफ तेतीसवे दिन भी सत्याग्रह, उपवास स्थल पर ही फहराया तिरंगा

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों, सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर चल रहा उपवास तेतीसवे दिन भी जारी रहा । आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी सामूहिक उपवास पर बैठे ।
सत्याग्रहियों ने शासन एवं प्रशासन में बैठे लोगों की सद्बुद्धि के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर एवं शहीद उद्यान में राष्ट्र राग का कीर्तन कर प्रार्थना की कि वे शीघ्र सत्याग्रहियों के सत्य के आग्रह को स्वीकार करें ।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि किसानों को पूरा मुआवजा और नौकरी दिलाने, मांस मछली का अवैध कारोबार बंद करने, गुड गवर्नेंस की स्थापना हेतु जनोपयोगी कानूनों को प्रभावी बनाने की मांग को लेकर सत्याग्रह के आज तेंतीस दिन हो गए। सत्याग्रहियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इच्छा मृत्यु का सन्कल्प लिया था किन्तु राष्ट्रपति द्वारा इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान नहीं की गई। इस कारण सत्याग्रहियों ने 27-01-2019 से अनिश्चितकालीन आमरण उपवास का निर्णय लिया है। सत्याग्रही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुयाई हैं,उन्ही के बताये मार्ग पर चलकर सत्याग्रह चल रहा है। सत्याग्रह के प्रभाव से अन्ग्रेज तक देश छोड़ने को विवश हो गये। यदि प्रशासन में बैठे लोगों को यह भ्रम हो कि निराश होकर सत्याग्रही सत्याग्रह समाप्त कर देंगे तो यह उनका भ्रम है।हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। परिणाम चाहे कुछ भी निकले मांगे पूरी होने तक हम आन्दोलन जारी रखेंगे। जनपद में चल रहा यह आन्दोलन देश को दिशा देने का कार्य करेगा तथा आम चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनेगा।

उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के  जिला समन्वयक रामगोपाल, सह जिला समन्वयक शमसुल हसन, सत्य प्रकाश सैनी, एम एच कादरी, राजेश कुमार गुप्ता, शिक्षक रामप्रकाश, फरीद अहमद, अखिलेश सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान, वीरेन्द्र कुमार, अमन शर्मा, जगमोहन सिंह राघव,महेश चंद्र, जीतेश एन लाल, छोटेलाल, नेत्रपाल,नारद सिंह, डॉ नासिर हुसैन, मोहनलाल, मो इब्राहीम,जय किशन लाल शर्मा,आर जी गोस्वामी, चौधरी भागमल, ओमपाल सिंह, सर्वेश पाल, दीपचंद, बेचेलाल, बदन सिंह, मो रिजवान, सेठ सिंह, जुगेंद्र सिंह, वीरेन्द्र कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'