डॉ.उर्मिलेश की स्मृति उत्सव के ऑडिशन में प्रतिभाओं ने दिखाया दम, 15 फरवरी को साहित्यिक एवं सास्कृतिक प्रतिभाओं को मिलेगा अवसर

बदायूँ जनमत । जनपद की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति द्वारा डॉ. उर्मिलेश की स्मृति में 15 फरवरी से 17 फरवरी के मध्य आयोजित होने वाले तीन दिन दिवसीय डॉ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव हेतु तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है । आयोजन में पहली बार आयोजित होने वाले बदायूं कलाकार कुंभ के आयोजन में जिले भर के सांस्कृतिक एवं कला से जुड़े कलाकारों को गुरूवार को बदायूं क्लब में आडीशन द्वारा चयनित किया गया। आडीशन जिले भर की सांस्कृतिक प्रतिभाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

प्रतिभगियों में नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के भी प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्रतिभाओं की प्रस्तुति देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। कलाकार कुंभ हेतु समिति द्वारा कला, संगीत, नृत्य, गायन, अभिनय आदि विभिन्न विधाओं में प्रदर्शन हेतु आवेदन मांगे गये थे, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों ने आज प्रतिभाग किया । आडीशन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने समिति एवं बच्चों को बधाई देते हुये कहा यह आयोजन निश्चित रुप से बच्चों को एक समृद्ध मंच प्रदान कर रहा है। आगामी 15 फरवरी से आयोजित होने वाले डॉ. उर्मिलेश स्मृति निश्चित रुप से जिले की सांस्कृतिक एवं साहित्यक आयोजनों में अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखते हुये आप जनमानस में अपनी पैठ बनायेगा। आयोजन समिति की ओर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रतिभाओं के चयन हेतु बरेली से पधारी डॉ. कविता अरोरा एवं राकेश सक्सेना मौजूद रहे। समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मदनमोहन लाल एवं अशोक सक्सेना ने बताया कि 15 फरवरी को सायं 5 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों की सूची 7 फरवरी को बदायूं क्लब में चस्पा कर दी जायेगी। आडीशन में समिति के सचिव डॉ.अक्षत अशेष, तीर्थेंद्र पटेल, डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ. सरला चक्रवर्ती, आशुतोश माहेश्वरी, नवीन सक्सेना, कमलेश ज्ञानी, इजहार अहमद, प्रवीन सक्सेाना, इकबाल असलम, प्रशांत दीक्षित, सुशील शर्मा, धुव्रदेव गुप्ता, सचिन सूर्यवंशी आदि मौजूद थे । संचालन रविंद्र मोहन सक्सेना एवं सोहाराब ककरालवीं ने किया ।
ऑडिशन में प्रस्तुति देते हुए छात्र छात्राएं : जनमत एक्सप्रेस ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग