डीएम ने देखीं गोशाला, पशुओं की प्रयाप्त देखभाल के दिए आदेश
बदायूँ जनमत । आज रविवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने उसहैत व देहात में जाकर गोशालाओं का निरिक्षण किया । साथ ही गोशालाओं में मौजूद पशुओं की प्रयाप्त देखभाल करने के लिए आदेश भी दिये । वहीं अभियान चलाकर आवारा पशुओं को जल्द पकड़ने के आदेश भी दिए ।
आज रविवार को जिलाधिकारी प्रशासनिक काफिले के साथ उसहैत क्षेत्र के गाँव रिजौला और कुंवरगाँव में गोशालाओं की निरीक्षण किया । इसके साथ ही आवारा पशुओं के ताँडव को लेकर कस्बा उसहैत से लगातार मिल रहीं सूचनाओं के चलते यहाँ भी अस्थायी गोशाला को देखा गया । साथ ही उसहैत नगर पंचायत प्रशासन को आदेश दिया कि जो भी आवारा पशु अभी तक पकड़ नहीं गए हैं अभियान चलाकर उन्हें जल्द पकड़ा जाये । वहीं उसहैत की सड़कों पर बाँधे जा रहे पशुओं को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की । गाँव रिजौला और कुंवरगाँव की गौशालाओं में पशुओं की अच्छी देखभाल को लेकर प्रधानों को आदेश दिए गए ।
उनके साथ सीडीओ, एडीएम प्रशासन, जिला पशुचिकित्सा अधिकारी, दातागंज एसडीएम, ईओ विनय शंकर अवस्थी आदि मौजूद रहे ।
उनके साथ सीडीओ, एडीएम प्रशासन, जिला पशुचिकित्सा अधिकारी, दातागंज एसडीएम, ईओ विनय शंकर अवस्थी आदि मौजूद रहे ।
उसहैत क्षेत्र में गोशाला का निरीक्षण करते हुए डीएम व अन्य अधिकारीगण : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ