कार की टक्कर से एक का पैर कटा कई घायल, ग्रामीणों के काटा हंगामा हाइवे जाम, पुलिस परेशान

बदायूँ जनमत । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव बहेडी मोड़ पर एक कार ने अनियंत्रित होकर घर के बाहर बैठे लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक का पैर कट गया तथा दूसरा पैर टूट गया वहीं दो अन्य लोग भी घायल हो गए । परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां से प्रथम उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया । वहीं ग्रामीणों ने कार सवार दो लोगों को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया तथा हाईवे जाम कर दिया । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने बमुश्किल दोनों को ग्रामीणों के चुगंल से छुडाया ।
थाना सिविल लाइन के गांव बहेडी में रहने वाला करन सिंह अपने घर के सामने बैठा था वहीं कुछ अन्य लोग भी बैठ थे । वहीं तेज रफ्तार आ रही एक अनियंत्रित कार ने सभी को रौंद दिया । टक्कर इतनी भयंकर थी कि करन सिंह का एक पैर कट गया और कार खाई में जा गिरी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचे । वहीं सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादात में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गये। ग्रामीणों ने सबसे पहले तो कार सवार संतोष पुत्र गिर्राज निवासी फरीदाबाद तथा अंकुश पुत्र अनिल निवासी अल्का सराय को पीटना शुरू कर दिया तथा हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही दो थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया । पुलिस ने कार सवारों को बचकर और जिला अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं दो घण्टे की भारु मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया । उधर करन सिंह की हालत नाजुक देखते हुए बरेली रेफर किया गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग