पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन

बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 27 जनवरी 2019 को पुलिस लाइन में भारतीय चिकित्सा परिसर शाखा बदायूँ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित चिकित्सा शिविर में फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया । शिविर में सैंकडों लोगों ने लाभ उठाया । डॉ बी0आर0 गुप्ता, डॉ शरद कुमार गुप्ता तथा उनकी टीम द्वारा पुलिस लाइन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि लगातार महंगी चिकित्सा के इस दौर में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर बेहद उपयोगी सिद्ध होते हैं। अन्य संस्थाओं को भी निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करना चाहिए । अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बीमारियों से पीड़ित मानवता की सेवा ही नारायण सेवा है । उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं कई गंभीर रोगों से पीड़ित हो रही हैं । महिलाएं परिवार की रीढ़ हैं । ऐसे में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य परीक्षण व खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए । इस तरह के चिकित्सा शिविर आगे भी आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि शिविर में आए मरीजों की जांच कर परामर्श देने के साथ शुगर, रक्तचाप, ईसीजी आदि जांच भी निःशुल्क की गयी । चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग, छाती रोग, हड्डी रोग, नाक कान गला, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि रोगों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ सैकड़ो मरीजों ने लिया। ऐसे चिकित्सा शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए । लोगों को भी अपनी बीमारियों के प्रति सचेत रहना चाहिए । छोटी सी बीमारी जांच नहीं कराने पर बड़ा रूप ले लेती है । भागदौड़ वाले इस जीवन में लोग अपने शरीर का ध्यान नहीं रखते हैं । हमें खानपान पर भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए ।
पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए डॉक्टर : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग