टूटे सारे रिकार्ड : बरेली में आज निकले 162 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 980 - Janmat Express
बरेली जनमत। जिले में बेकाबू हुआ कोरोना कहर, आज मिले 162 कोरोना के नए केस। बरेली में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 1633, कोरोना के एक्टिव केस हुए 980, 606 मरीजो को किया जा चुका है डिस्चार्ज। 47 मरीजों की हो चुकी है कोरोना से मौत, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने दी जानकारी।
टिप्पणियाँ