आज बदायूं में फूटा कोरोना बम, 72 कोरोना संक्रमित निकलने पर मचा हड़कंप - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज 30 जुलाई गुरूवार को बदायूं जनपद में कोरोना ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिये। आज 308 रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिसमें 72 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज इतनी बडी संख्या में कोरोना संक्रमित निकलने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार बदायूं में 17, सहसवान ब्लॉक में 16, उझानी ब्लॉक में 10, कादरचौक ब्लॉक में 06, म्याऊं ब्लॉक में 06, बिल्सी में 07, सलारपुर में 03, उसावां में 04, वजीरगंज ब्लॉक में 03 और आसफपुर में 01 कोरोना संक्रमित निकला है। वहीं 236 रिपोर्ट निगेटिव हैं।
उधर 748 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं।
टिप्पणियाँ