मेडिकल परीक्षण के नाम पर डॉक्टर ने मांगे पांच हजार, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुँचा मामला - Janmat

बदायूँ जनमत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवा में लगे अधिकारी व कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ डॉक्टर अपनी भृष्ट कार्यप्रणाली से पूरे महकमे को बदनाम करने में नहीं चूक रहे। जनपद के उसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सीएचसी पर तैनात भ्रष्ट डॉक्टर लाभ के एवज में पीड़ितों से पैसे जमा कराने को मजबूर कर रहे हैं। शिकायत के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा रहें है।
उसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला अस्पताल को रेफर के नाम पर जमकर अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। थाना उसावां के गांव रावतपुर निवासी मुकेश ने बताया कि उसका पुत्र शरदवीर को बीते बुधवार की सुबह करीब सात बजे गांव के ही कई लोगों ने घेरकर लाठी-डंडों से मारा पीटा था। जिसके चलते शरदवीर के दोनों हाथों में गंभीर चोट आई है। इसकी सूचना पर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज करके पीड़ित को मेडिकल के लिए मजरुमी चिट्ठी देकर उसावां के नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रवाना कर दिया। पीड़ित ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुये कहा है कि स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करने से पूर्व 5 हजार रुपए सुविधा शुल्क देने के लिये दबाव बनाया था। पीड़ित के पास पैसे नहीं थे जिसके कारण वह पैसे देने में असमर्थ था। रुपये न देने के कारण अस्पताल की तरफ से रैफर कार्ड नहीं दिया गया। रैफर कार्ड न मिलने से एंबुलेंस की सुविधा भी उसे नहीं मिली और मेडिकल के नाम पर खानापूर्ति कर उसे भगा दिया गया। पुत्र को तेज दर्द होने पर पीड़ित पिता ने डॉक्टर से जिला अस्पताल रेफर करने की गुहार लगाई, लेकिन प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पिता की एक न सुनी और सामान्य मेडिकल करके उसके हाथ में थमा दिया। पीड़ित पिता को अपने पुत्र का दर्द देखा ना गया जिससे आहत पीड़ित पिता ने जिला अस्पताल पहुंचकर उसके हाथों में लगी चोटों का एक्सरे परीक्षण कराया। एक्स-रे रिपोर्ट में पीड़ित के कन्धे की हसली में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई। पीड़ित पिता ने जिला अस्पताल रेफर के नाम पर रुपये लेने और मेडिकल रिपोर्ट गलत देने का शिकायती पत्र प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा है, साथ ही भ्रष्ट डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीडित शरदवीर : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'