हफ्तों से टूटी पड़ी है विद्युत लाइन सूख रही धान की फसल, शिकायत के बावजूद नहीं सुन रहे अफसर

बदायूँ जनमत। बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव दबथरा निवासी सुरेश पाल सिंह, हेम पाल सिंह, सत्येंद्र का विद्युत उपकेंद्र आसफपुर से पोषित आसफपुर फीडर से इन उपभोक्ताओं के निजी नलकूप है। जिसकी लाइन वर्षों पुरानी है, लाइन के नीचे गांव के कुछ दबंग लोगों ने मकान बना रखे हैं और आए दिन लाइन को आपस में लड़ा देते हैं। जिससे आए दिन लाइन के तार टूटते रहते हैं, जिस कारण लोगों की लाखों रुपयों की फसल का हर वर्ष नुकसान होता है।
बीते दिन भी शरारती तत्वों ने लाइन को आपस में लड़ा दिया, जिसके कारण लाइन के तार टूट कर नीचे गिर गए। निजी नलकूप उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से तार जुड़वाने के लिए मौखिक व लिखित रूप में कहा गया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने दबंग लोगों के राजनैतिक दबाव में तार न जोड़ने की बात कहकर मना कर दिया। जिस कारण 15 दिनों से लोगों की धान की फसल सूख रही है। पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी तक की है लेकिन, अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि हम लोगों की लाइन जल्द सही नहीं की गई तो हम लोग आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग