कोरोना महामारी के चलते नहीं होगा हज़रत ख्वाजा सैय्यद अहमद बुखारी, दरगाह सागरताल का उर्स - Janmat

बदायूँ जनमत। शहर की मशहूर दरगाह सागरताल, हज़रत ख्वाजा सैय्यद अहमद बुखारी मशादी रहमातुल्ला अलैहि (हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमातुल्ला अलैहि के पीर भाई और हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोहम्मद निजा़मुद्दीन औलिया महबूब ए इलाही के वालिद ए मोहतरम, पिता) का उर्स मुबारक हर साल इस माह (जुल हिज्जाह) की पहली तारीख़ से शुरू होता है व 6 की रात और 7 की सुबह को कुल शरीफ होता है। लेकिन इस समय देश में चल रही कोरोना महामारी के चलते बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है। यहां होने वाले सालान उर्स में देश व दुनियां से हजारों की संख्या में अकीदतमंद पहुंचते हैं। इसलिए सज्जादानशीन सैय्यद मेंहदी हसन निजा़मी ने सभी अकीदतमंदों से अपील की है कि आप सभी लोग अपने अपने घरों पर ही न्याजो नज़र करें। साथ ही दुआ करें कि अल्लाह अपने हबीबे पाक आका़ नबी करीम सल्ललाहो अलैहि वसल्लम के सदके तुफैल में हमारे मुल्क को और तमाम आलम को इस कोरोना महामारी से निजात दिलाए।
प्रशासनिक गाइड लाइन पर अमल करें। आप सभी अधिक से अधिक समय अपने घरों पर ही रहें। जब तक कोई बहुत जरूरी काम न हो बाहर न निकलें।
फाइल फोटो - दरगाह सागरताल बदायूं : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग