आज गुरूवार को जिले में निकले सात कोरोना पॉजिटिव, रेपिड टेस्ट किट से कराई थी जांच - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज 23 जुलाई गुरूवार को जिले में 302 रिपोर्ट प्राप्त हुईं हैं। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गईं हैं। वहीं रेपिड एंटीजेन टेस्ट किट द्वारा हुईं जांच में सात पॉजिटिव पाये गए हैं। जिसमें जगत ब्लॉक के गुलडिया में 3, बदायूं के मोहल्ला नई सरॉय में 1, नवादा में 1, चौधरी सरॉय में 1 और सैदपुर में 1 कोरोना संक्रमित निकला है।
उधर आज जिले भर से 204 सैम्पल जांच को भेजे गये हैं।
टिप्पणियाँ