सलिका राम इण्टर कॉलेज का नहीं आया रिजल्ट, छात्रों ने डीएम से मिलकर सौंपा ज्ञापन
बदायूँ जनमत। सलिका राम आदर्श इंटर कॉलेज का रिजल्ट न आने पर आज सोमवार को छात्रों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
छात्र नेता फैज़ान खान ने कहा कि विगत 27 जून को यूपी बोर्ड के सभी कॉलेजों के परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) आ चुके हैं। लेकिन सलिका राम आदर्श इंटर कॉलेज का परिणाम अभी तक नहीं आया है। आज अपनी समस्या को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी से समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है।
इस मौके पर कासिम सैफी, जावेद, अयान, सोहिल सैफी, अज़हर खान, नौशद खान आदि मौजूद थे।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते हुए छात्र : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ