सैदपुर के युवक की पूना सड़क हादसे में मौत, कस्बे में शोक लहर
बदायूँ जनमत। सैदपुर कस्बा के मोहल्ला खेड़ा निवासी मरूहूम महेंदी हसन के पुत्र अन्तुम खान (32) की आज सुबह महाराष्ट्र के पूना में सड़क हादसे में मौत हो गई। अन्तुम खान वहां ड्राईविंग करता था, लॉकडाउन के कारण कुछ समय पहले वह अपने घर आ गया था। हफ्ता भर पहले ही वह सैदपुर से पूना वापस अपने काम पर गया था। बताया जा रहा है कि आज बुधवार तड़के एक सड़क हादसे में पूना में उसकी मौत हो गई, इसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं कस्बे में शोक की लहर दौड़ पडी।
मृतक अन्तुम खान का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313 |
टिप्पणियाँ