एंटिजेन किट जांच में आशा संगिनी समेत दो निकले कोरोना पॉजिटिव - Janmat Express
बदायूँ जनमत। आज कस्बा उसहैत के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटिजेन किट द्वारा की गई कोविड -19 की जांच में आशा संगिनी समेत दो कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
उसहैत चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि आज एंटिजेन किट द्वारा 101 लोगों की जांच की गई थी। जिसमें उसावां ब्लॉक के गांव सिसौरा निवासी एक आशा संगिनी और एक कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या दस शाहपुर रोड़ निवासी 72 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित निकले हैं।
बता दें कि कल जिले में निकले 73 कोरोना संक्रमितों में उसहैत निवासी 72 वर्षीय वृद्ध का पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। अब कस्बा उसहैत में पिता पुत्र दो कोरोना संक्रमित हैं।
उधर कोरोना को लेकर सीएमओ की व्यावस्था भी लड़खडा़ सी गई है। आज दो कोरोना संक्रमित निकलने की सूचना के बावजूद घंटों एम्बुलेंस नहीं पहुंची। समाचार लिखे जाने तक एंटिजेन किट में कोरोना संक्रमित पाए गये दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही मौजूद हैं। वहीं लापरवाह उसावां एमओआईसी ने यहां तक कह दिया कि जब तक एम्बुलेंस नहीं आती तब तक दोनों संक्रमितों को उनके घर भेज दो।
समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ