उसहैत सोत नदी : नगर पंचायत प्रशासन ने भी किया है नदी पर अतिक्रमण, लाखों का शौचालय बनवाया - Janmat

बदायूँ जनमत। उसहैत सोत नदी पर केवल भूमाफिया या दबंगों का ही कब्जा नहीं है। यहां वर्तमान नगर पंचायत प्रशासन ने भी अतिक्रमण किया हुआ है। उसहैत सोत नदी की कोख उजाड़ने का दोषी पूर्व नगर पंचायत प्रशासन ही नहीं वर्तमान पंचायत कमेटी भी हैं।
उसहैत के कच्चा (रपटा) पुल रोड़ स्थित सोत नदी पर वर्तमान नगर पंचायत प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) योजना के अन्तर्गत लाखों रूपयों की लागत से शौचालय बनवाया गया है। अगर प्रशासन द्वारा सोत नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाता है तो यह शौचालय भी ध्वस्त होने की संभावना है। अगर यह शौचालय ध्वस्त होता है तो जनता के हित में लगाये गये लाखों रूपये नदी में बह जायेंगे। इस शौचालय को वर्ष 2018-19 में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बनवाया गया है। जिस पर वर्तमान चेयरपर्सन सैनरा वैश्य, अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी और क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह बब्बू भैया के नाम का शिलापट लगा हुआ है। 
वर्तमान उसहैत नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सोत नदी पर बनवाया गया शौचालय : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'