कोरोना महामारी के चलते सादगी से मनाया गया दरगाह सागरताल का 805 वाँ उर्स - Janmat Express

बदायूँ जनमत। हुजूर हज़रत ख्वाजा सैय्यद अहमद बुखारी मशादी रह• (दरगाह सागरताल) का 805 वाँ उर्स आज 29 जुलाई बुधवार को सादगी के साथ मनाया गया। आज सुबह 4 बजे पहला कुल शरीफ और 11 बजे दूसरा कुल शरीफ हुआ। इस दौरान केवल दरगाह की देखभाल करने वाले और सज्जादानशीन सैय्यद मेंहदी हसन निजामी ने चादरपोशी कर कुल की रस्म अदा की। 
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते दरगाह कमेटी द्वारा अपील की गई थी कि कोई भी अकीदतमंद दरगाह पर न आये सभी लोग अपने अपने घरों पर ही फातहां का अहतमाम करें। इसीलिए आज हज़रत का 805 वाँ उर्स बेहद सादगी और सुकून के साथ संपन्न हुआ। 
इस दौरान सज्जादानशीन सैय्यद मेंहदी हसन निजामी ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली और सुकून की दुआ की। साथ ही कोरोना महामारी से देश और तमाम आलम की हिफाज़त के लिए भी दुआ की गई।
दरगाह सागरताल पर चादरपोशी करते हुए : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग