बदायूं- एसओ की गाड़ी पर पथराव और आगजनी मामले में प्रधानपति समेत 200 पर मुकदमा
बदायूँ जनमत। सड़क हादसे में युवक की मौत के आक्रोश में हाईवे पर किए तीन घंटे बवाल के मामले में पुलिस ने प्रधान पति, पूर्व प्रधान समेत 28 बवालियों को नामजद और करीब 200 को अज्ञात में शामिल करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा, पुलिस कार्यों में बाधा, हाईवे बाधित और बवाल समेत गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है। इधर, देर रात ही पुलिस की मुस्तैदी और कड़े रुख को देखते हुए ग्रामीणों ने घरों की वजह खेत खलियान में रात बिताई।
सोमवार शाम छह बजे बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी निवासी जितेंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के पौन घंटे बाद भी पुलिसघटना स्थल पर पहुंच नहीं सकी थी। जिसके आक्रोश में परिजनों संग ग्रामीणों ने पेड़ काटकर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे को जाम कर दिया था। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जाम खोलने की हिदायत दी। जिससे भीड़ और उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया। हंगामा करने वालों ने वजीरगंज एसओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हाईवे पर करीब तीन घंटे तक बवालियों का जमकर उत्पात मचा रहा। तीन थानों की पुलिस पहुंचने के बाद ही हाईवे के बिगड़े हालात पर काबू पाया जा सका। इस मामले में देर रात ही एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, बवालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। देर रात ही पुलिस ने मदनजुड़ी गांव के प्रधान पति, पूर्व प्रधान समेत 28 को नामजद करते हुए करीब 200 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद बवालियों में खलबली मच गई है। जिससे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
टिप्पणियाँ